प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरखोला जाने के लिए कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है मरीजों को
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने तक का पक्की सड़क नहीं हो पाया है आज तलक नसीब
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत डूमरखोला बहुत पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसको आज तलक डॉक्टर नसीब नहीं हो सका, डॉक्टर की कमी से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरखोला एक प्रभारी आर एम ए के भरोसे संचालित हो रहा है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत स्वास्थ संचालक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर बसंत सिंह को भी नहीं है |
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के घनी आबादी वाला ग्राम पंचायत डूमरखोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने से ग्राम पंचायत डुमरखोला के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है |
डूमरखोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर, आयुष चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट तमाम पोस्ट खाली पड़े हुए हैं पर एक प्रभारी आरएमए के भरोसे डुमरखोला के ग्रामीणों का इलाज चल पा रहा है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या देश में फैल रहे कोविड जैसी महामारी पर काबू पाना जिला प्रशासन के लिए आसान है | ग्राम पंचायत डूमरखोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत कई वर्षों से एक प्रभारी आरएमए के भरोसे संचालित हो रहा है, डूमरखोला ग्राम के ग्रामीण मरीज लंबी सफर तय करके अंबिकापुर जैसे मेडिकल कालेज तथा बलरामपुर जिला चिकित्सालय इलाज कर कराने को मजबूर हैं |
जिला प्रशासन के स्वास्थ्य संबंधित तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बलरामपुर जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा का डंका बजाते तो नजर आ रहे हैं, परंतु धरातल पर देखने पर पता चल रहा है कि सिर्फ हाथी के दांत दिखाने को खाने को नहीं है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम के द्वारा ग्राउंड जीरो पर जाकर ग्रामीणों से भी चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरखोला में डॉक्टर लंबे समय से नहीं है,प्रभारी आरएमए के भरोसे यहां के ग्रामीणों का इलाज हो पा रहा है, वही मेन रोड से स्वास्थ केंद्र पहुंचने के लिए कच्ची सड़क से गुजर कर आना पड़ता है, पक्की सड़क आज तक नसीब नहीं हो सका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने के लिए |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी देश में फैल रहे कोविड जैसे महामारी के पहले जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य संचालक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरखोला में डॉक्टर की पदस्थापना स्टाफ की कमी को दूर कर पाते हैं भी या नहीं |


