रायपुर वॉच

BREAKING NEWS : आरक्षण पर एक बार फिर बरसे मुख्यमंत्री बघेल, कहा- राजभवन से अब तक हस्ताक्षर आया नही

Share this

रायपुर।कई लोग बयान दे रहे है, पर हमने आदिवासियों की मांग पर ही आरक्षण लाया तो अर्चन क्यों आ रही। अरविंद नेताम और भाजपा ये बताए की आरक्षण मिलना चाहिए या नही। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए, दो गला नही होना चाहिए। आज बच्चो और युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ हो रहा और इन्हे राजनीति सूझी है।

कल आदिवासी समाज ने आंदोलन किया, आदिवासियों की हितैषी बनती है राज्यपाल तो आखिर मुलाकात क्यों नही किया।  राज्यपाल को जो जवाब देना था हमने दे दिया है। उनको संतुष्ट नहीं होना न ही बिल को वापस करना है राष्ट्रपति को भेजना नही है। राज्यपाल लागू नहीं करना चाहती है बस अपने पास ही रखना चाहती है. बिल वापस करे, या राष्ट्रपति को भेजे या अनंत काल तक रख सकती है यही तीन विकल्प उनके पास है चौथा विकल्प ही नही है

Ews को भारत सरकार ने 10 प्रतिशत दिया, हमने क्वांटिफाइबल डाटा के तहत 4 प्रतिशत दिया है, तो विधिक सलाहकार को विश्वास नहीं है। जनता के समक्ष सीधे तौर पर विलेन नही बनना चाहता था विपक्ष, उन्हें किसी का भला नहीं करना है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- भाजपा राजभवन के पीछे दरवाजे से अपना काम कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *