बिहार। NATIONAL NEWS : फिल्मों में तो आपने कई बार अस्पताल में शादी होते हुए देखा होगा, लेकिन बिहार के गया में हकीकत में एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला ने अपनी बेटी की शादी कराई। इसके कुछ घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही अस्पताल के कर्मियों की भी आंखें नम हो गईं
दरअसल, जिले के बाली गांव के निवासी पूनम कुमारी वर्मा हृदय रोग से पीड़ित थीं। वो काफी समय से बीमार थीं, जिस कारण उन्हें एक हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि किसी भी समय उनकी मौत हो सकती है। इस पर पूनम ने परिवार के सामने शर्त रख दी कि बेटी चांदनी कुमारी की शादी उनके जिंदा रहते ही कर दी जाए।
चूंकि, उनकी बेटी की इंगेजमेंट 26 दिसंबर को सुमित गौरव नाम के युवक के साथ होनी थी। लेकिन लड़की की मां की जिद के कारण दोनों की शादी इंगेजमेंट की तारीख से एक दिन पहले ही करने का फैसला लिया गया। इसके बाद हास्पिटल में ही आइसीयू रूम के दरवाजे के बाहर दोनों की शादी हुई और पूनम इसकी साक्षी बनीं। महिला की बीमारी के गम के बीच बेटी की शादी की खुशी भी लोगों के चेहरे पर दिख रही थी। लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही पूनम की मौत हो गई।