रायपुर वॉच

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, 4 स्तरीय वेतनमान की मांग की

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को पत्र लिखा है। जिसमें फेडरेशन ने चार स्तरीय वेतनमान की मांग की है। फेडरेशन की मांग है कि शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतन का लाभ शीघ्र प्रदान किया जाए। इसको लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 8 बिंदुओं में अपनी बात रखी है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने शासकीय सेवकों को समय पर पदोन्नति प्राप्त न होने की स्थिति को देखते हुए ही कर्मचारियों के कल्याण की दृष्टि से इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया था और अब वही सरकार शासन में है। राज्य शासन की घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासकीय विभागों की होती है। यदि इसे नहीं किया गया तो निर्वाचित सरकार का घोषणा पत्र में किया गया वादा प्रभावित होगा और कर्मचारियों की सोच पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

इसके साथ ही कमल वर्मा ने कहा कि न्याय संगत तर्कों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी सरकार तथा वित्त विभाग के संवेदनशील अधिकारियों से फेडरेशन उम्मीद करता है कि इस विषय पर वित्त विभाग द्वारा तत्परता पूर्वक पहल कि जाकर 8 वर्ष ,16 वर्ष, 24 वर्ष तथा 30 वर्ष में 4 स्तरीय समयमान वेतन लागू करने के निर्देश पारित किए जाएं।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया की हमारे समस्याओं के लिए कर्मचारी वर्ष घोषित करें। चार साल से कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है तो जो भी घोषणाए हैं वेतन विसंगति, डीए- एचआरए और 4 स्तरीय वेतनमान के लिए बजट प्रावधान किया जाए। उन्होंने संभावना जताया है कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल के इस अंतरिम बजट में उनकी मांगों का प्रावधान करेगी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *