प्रांतीय वॉच

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का सुभारम्भ क्रिसमस के अवसर पर

Share this

कुसमी/ (फिरदौस आलम)- कुसमी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विधिवत 25 दिसम्बर क्रिसमस के दिन
सबाग क्षेत्र के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले वरिष्ट कांग्रेसी नेता मुख्य अतिथि इंद्रदेव यादव के द्वारा फीता काट कर राज्य गीत के साथ मैच का शुभारंभ किया गया, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में मिशन चर्च के वरिष्ट फ़ादर सिमपिलिसयूस कुजर भी उपस्थित रहे |
पहला और शुभारंभ मैच सेरेंगदाग vs राजेन्दरपुर के मध्य खेला गया, जिसमे दोनों ही टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए सेरेंगदाग की टीम ने 1/0 से अपनी जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई |
इस मैच में मुख्य रेफ़री की भूमिका में एकरार अंसारी
एवं सहयोगी रेफ़री के रूप में हारून रशिद एवं रहमत अंसारी रहे |
आज के इस कार्यक्रम में राजेन्दरपुर सरपंच सछतरपाल नागेसिया, उपसरपंच जय प्रकाश नागेसिया,
वरिष्ठ कांग्रेसी रामधनी यादव, वरिष्ट कांग्रेसी मनोज़ यादव, वरिष्ट कांग्रेसी सुनील यादव, वरिष्ट कांग्रेस नेता महफ़ूज अंसारी युवा कांग्रेस से सलमान अंसारी,वरिष्ट कांग्रेसी नेता मंसूर अंसारी,वरिष्ट कांग्रेसी महबूब अंसारी,वरिष्ट कांग्रेस नेता गुपाल नागेसिया, युवा कांग्रेस से इमरोज राज,युवा कांग्रेस से एकरार,युवा कांग्रेस से हारून रशीद,
युवा कांग्रेस नेता निर्मल नागेसिया,
युवा कांग्रेस से अर्जुन नागेसिया,
युवा कांग्रेस से रहमत अंसारी,
अशफाक अंसारी,
लछ्मण यादव, एवं
साथ मे कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *