कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जमीरा में बॉक्साइट खदान खोलने को लेकर ग्राम जमीरा में सीएमडीसी कंपनी की जनसुनवाई पर ग्रामीणों ने खुलकर विरोध जताया है, ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी पुरखों की जमीन और परंपरागत निस्तार व धार्मिक मान्यताओं की भूमि को खदान के लिए नहीं देंगे, हम बॉक्साइट उत्खनन का धरती पूजक लोग विरोध करते हैं |
आपको बता दें कि कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जमीरा पाठ में नए खदान खोले जाने को लेकर सीएमडीसी कंपनी के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, जिसमें खदान खोलने संबंधित जनता का राय लिया जा रहा था | जनसुनवाई में कंपनी के नियम शर्तों को भी उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष रखा गया था, परंतु ग्राम वासियों ने नए खदान खोले जाने का जमकर विरोध किया, बहुमत के आधार पर देखा जाए तो सीएमडीसी कंपनी के जनसुनवाई अवसर पर विरोध प्रदर्शन का बहुमत सामने दिखा, अब देखने वाली बात यह है कि क्या ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी ग्राम वासियों की भूमि सुरक्षित रह पाती है या नहीं |