प्रांतीय वॉच

संस्था, अवाम ए हिन्द द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 1000 वा दिन पूर्ण

Share this

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष, पंकज शर्मा हुए शामिल, संस्था के कार्यों की सराहना कर मरीजों के परिजनों को किया गया भोजन, फल, मिष्ठान वितरण

बलरामपुर/राजधानी की सर्वधर्म जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संचालित सुपोषण अभियान अंतर्गत गरीब, असहाय, जरुरतमन्दों को निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य के सफलतापूर्वक 1000 दिन पूर्ण करते हुए शासकीय डी.के.एस अस्पताल में अन्य जिलों व गांव वनांचल, दूर दराज से इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों को स्वादिष्ट भोजन के साथ मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया।

संस्था द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष, श्री पंकज शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था का उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंदों मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने श्री पंकज शर्मा जी का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और बताया कि संस्था निरन्तर प्रयासों से अपने दायित्वों का निर्वहन कर गरीब असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों को पूरे 1000 दिन निःशुल्क भोजन मुहैया कराने का कार्य बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किये पूरा किया। पंकज शर्मा जी ने संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में मानवता के क्षेत्र में किए जा रहे इस मानवीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

आज सम्पन्न इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, अवधेश कश्यप, सुनील बाजारी, ज़ुबैर खान,  अनिला शर्मा, योगेश्वर सिन्हा, वसीम अकरम, अनमोल जैन, अरहम खान, महमूद आलम, अफजल, शरद साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *