प्रांतीय वॉच

लाखो की ठगी करने के मामले में बलरामपुर पुलिस को पाँच आरोपियों को पकड़ने में बड़ी मिली सफलता

Share this

मल्लिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर वाहन फाइनेंस करने के नाम पर किया करते थे ठगी

आफताब आलम

बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठगी करने के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है | पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि ठगी के आरोपी मल्लिका अर्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी का संचालन किया करते थे, ठगों ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले समेत अन्य पड़ोसी झारखंड राज्य से भी वाहन फाइनेंस के नाम पर 60 प्रतिशत राशि जमा कराकर वाहन देने के नाम पर ठगी कर रहे थे,
ठगी का शिकार हुए मनोज कुमार पिता कमल दास निवासी बस केपी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अर्जुन गोप निवासी गुमला झारखंड के द्वारा मल्लिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी संचालन करता है प्रार्थी की मुलाकात चंदेश्वर तिग्गा के माध्यम से हुआ था, जिसके बारे में बताया कि कोई भी यदि इस कंपनी से फाइनेंस करा कर गाड़ी लेना चाहता है तो, मुझे बताएगा मुझे एजेंटों की भी जरूरत है, मैं ग्राहकों से दो पहिया चार पहिया वाहन खरीदने पर 60% राशि वाहन के दाम का लेकर उन्हें गाड़ी फाइनेंस करा कर दिला देता हूं,शेष 40% को सब्सिडी देते हुए क़िस्त कंपनी पटाती है |
आरोपी ने साथ मे यह भी बताया की एजेंट को दोपहिया वाहन खरीदवाने में ₹3000 हजार तथा चार पहिया वाहन में 10 से ₹15000 प्रति गाड़ी दिया जाता है |
प्रार्थी इनके झांसे में आकर करीब 42 ग्राहकों का लगभग 40 लाख रुपए अपने बैंक खाते में आरोपी अर्जुन गोप ले चुका है, और अब ग्राहकों के खरीदे वाहनों का ईएमआई नहीं पटा रहा है, जो धोखाधड़ी कर भाग गया है |
जिसकि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया,आरोपी को गिरफ्तार करने संबंधित पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलरामपुर एवं साइबर सेल बलरामपुर के संयुक्त टीम गठित कर लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, थाना बलरामपुर तथा साइबर सेल बलरामपुर की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार आरोपियों के पत्ता शाजी की जा रही थी, थाना बलरामपुर एवं साइबर सेल बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा 25 दिसंबर 2022 को भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है |
पकड़े गए आरोपियों से आरोपीया संगीता से ₹12200 आरोपी रंजीत से ₹15000 तथा वाहन से संबंधित दस्तावेज, आरोपी कपिल से ₹6000 नगद तथा थाना दरिमा के अपराध क्रमांक 180/ 2022 धारा 420,120 बी भारतीय दंड विधि के तहत दरिमा पुलिस के द्वारा आरोपी के द्वारा धोखाधड़ी के पैसे से स्वयं के लिए खरीदा गया एक टाटा टीगोर कार, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल,पाँच नवंबर को जब किया गया है, आरोपियों से एक रेडमी नोट- 8 मोबाइल फोन भी जब किया गया है |
ठगी करने वाले आरोपियों में गिरफ्तार आरोपी संगीता गोप पति अर्जुन गोप उम्र 27 वर्ष निवासी ढींगरा पोस्ट कैसीपारा थाना जिला गुमला नगर थाना जगरनाथ रांची जो कंपनी का डायरेक्टर है, रंजीत खलखो पिता माइकल खलखो निवासी छपरा थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर जो कंपनी का एजेंट है, कपिल देव कातिया पिता बैजनाथ कातिया निवासी संतोषी नगर थाना बलरामपुर एजेंट है ,धर्मेंद्र सिंह पिता रामचंद्र राम निवासी हमीदगंज पुलिस लाइन के पास डाल्टनगंज पलामू झारखंड, गोविंदा माली पिता लक्ष्मी माली ग्राम सिरसी थाना सिरसी जिला गुमला झारखंड के हैं, आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर में अपराध क्रमांक 262/ 2022 धारा 420,120 बी भारतीय दंड विधि के तहत कार्यवाही की गई है |
आरोपियों की गिरफ्तारी में साइबर सेल बलरामपुर प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू, थाना प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक मनोज सिंह, उपनिरीक्षक धनु राम चंद्रवंशी, अश्विनी सिंह,प्रधान आरक्षक शिपक रंजन शर्मा, प्रधान आरक्षक विवेक, मनीष तिवारी,, प्रधान आरक्षक विद्यासागर पैकरा, साइबर सेल मंगल सिंह, आरक्षक शिव शंकर सिंह, आरक्षक अंकित पांडे, आरक्षक गजेंद्र भगत,आरक्षक अशोक कुमार तिर्की, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, महिला आरक्षक माधुरी कुजुर, महिला आरक्षक सूरज पतिया, सहायक आरक्षक कृष्णा हालदार की महत्वपूर्ण भूमिका ठगों को पकड़ने में रही है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *