कमलेश लव्हात्रै
ब्यूरो चीफ/ बिलासपुर। सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से जाने-माने पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की जन्मदिन 24 दिसंबर को मनाया जाता है इसी उपलक्ष में हेमू नगर मुर्रा भट्टा रोड जागृति मंच पर उनकी मधुर गीतों की प्रस्तुति का कार्यक्रम “रफी की यादें” आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रखा गया है सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने हमारे संवाददाता है को बताया कि हम भारत के जितनी भी महान गायक है उन सभी को याद करते हुए उनके जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर बिलासपुर वासियों को उनकी मधुर गीतो प्रस्तुति देते हुए उन्हें नमन करते हैं हमारे आर्केस्ट्रा ग्रुप में हर महान बड़े गायक के आवाज में हूबहू गाना गाते हैं मैं हमारे सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से यह अपील करता हूं कि बिलासपुर वासी एक बार जाने-माने गायक मोहम्मद रफी जी के गाना सुनने अवश्य पधारे यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत प्रेमी दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के ब्यूरो चीफ कमलेश लवहातरे जी उपस्थित होंगे। हमारे टीम के गायक कलाकारों में मुख्य रूप से
डायरेक्टर_ राकेश रोशन शाह गायकों के नाम नरेंद्र सिंह चंदेल, वासु श्रीनिवास, नंदलाल रामानी, श्रवण कुमार यादव, बी. एच.राघव, एस. सुंदरनाथ, राधेश्याम सिंह, रविंद्र सिंह, चंद्र कुमार साहू, पुरुषोत्तम साहू, देवव्रत मित्रा, प्रशांत कुमार सिंह, अनिल राजपूत, राजेश गुप्ता, ईश्वर बोनू, कुशल दास मानिकपुरी, पी. वी. श्रीनिवास, सुखनंदन ध्रुव, आनंद गुप्ता, कैलाश बघेल, प्रहलाद कुमार, रंजीत सरकार, संजय सिंह, राधेश्याम कोसले, सुश्री स्मिता सारथी, अतिथि गायक एवम गायिकाओं में नरेंद्र सिंह चंदेल जी, सुश्री रानू चंद्राकर जी, सुश्री साक्षी मिश्रा जी, सुश्री श्रिया श्रीवास जी आदि गायक कलाकार है।
महान गीतकार मोहम्मद रफी के जन्मदिन उपलक्ष में 24 दिसंबर को रफी की यादें कार्यक्रम
