प्रांतीय वॉच

स्कूल भवन जर्जर होने से स्कूली बच्चों को खुले मैदान में बैठकर करना पड़ रहा है शिक्षा ग्रहण

Share this

कुसमी/(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सिविलदाग प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण नौनिहाल बच्चों को खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है, जीसकी सुध लेने की फुर्सत जिले में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी को भी नहीं है |
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में तमाम दावे किए जा रहे हैं,बावजूद उसके बलरामपुर में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी के निरंकुश रवैया के वजह से बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में चल रहा है |
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत सिविलदाग प्राथमिक शाला स्कूल पहुंचकर जायजा लिया गया तो, स्कूल भवन जर्जर होने के कारण वहाँ के स्कूली बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाया जा रहा है, स्कूल प्रांगण के बीच में बिजली वायर लटकते नजर आ रहा है, जिससे भी बाहर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों के जान पर खतरा बना हुआ है |
अब देखने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को जर्जर स्कूल भवन की सुध लेने की फुर्सत है भी या नहीं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *