प्रांतीय वॉच

आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग ढही, जर्जर भवन में पढ़ने आते थे बच्चे

Share this

कोरबा। जिले के रिसदी इलाके में एक जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसे के समय बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार नगर निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 32 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 का भवन बेहद जर्जर था, इसके बावजूद बच्चों की जान की परवाह न करते हुए इसमें कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। शुक्रवार को भी रोजाना की तरह बच्चे आए और छुट्टी के बाद चले गए। थोड़ी ही देर के बाद अचानक पूरा भवन गिर गया। बताया जा रहा है कि जर्जर भवन के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। न तो भवन की मरम्मत कराई गई और न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। जिसका नतीजा ये हुआ कि बिल्डिंग का आधा हिस्सा ढह गया।

आंगनबाड़ी में 25 बच्चे हैं, जिसमें से 19 बच्चे शुक्रवार को आए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए भवन के बाहर आई हुई थी, नहीं तो वो इस हादसे का शिकार हो सकती थी। इधर जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के गिरने की जानकारी हुई, पार्षद अजय गौड़ मौके पर पहुंचे। पार्षद अजय गौड़ ने बताया कि वार्ड में और भी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसके चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *