ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव तक को भी नहीं है निर्माणकर्ता विभाग की जानकारी
कुसमी/(फिरदौस आलम) कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेंदाग पंचायत में स्कूल भवन का निर्माण विगत 10 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, जिस भवन का निर्माण अधूरा करके ही छोड़ दिया गया, निर्माण पूर्ण होने से पहले ही स्कूल भवन जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, जिस पर लाखों रुपए शासन के राशि का दुरुपयोग हुआ है पर इस मामले की सुध लेने की फुर्सत निर्माणकर्ता विभाग को भी नहीं है |
आपको बता दें कि विकासखंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेदाग में स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिस निर्माण कार्य को अधूरा करके ही छोड़ दिया गया है,भवन निर्माण पूर्ण होने से पहले ही भवन जर्जर हालत में देखने को मिल रहा है |
जब हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत सेरेंदाग पहुंचकर अधूरा पड़े भवन का जायजा लिया गया तो, इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से हमारे रिपोर्टर के द्वारा जानकारी चाही गई, ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि मुझे भी इस भवन निर्माण के संबंध में जानकारी नहीं है, भवन काफी लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, इसकी जानकारी मैं नहीं बता पाऊंगा, क्योंकि मैं अभी इस पंचायत में पिछले 6 महीने से ही पदस्थ हूं |
विडंबना तो यह है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव को भी इस भवन निर्माण के संबंध में जानकारी नहीं है और ना ही भवन निर्माण कराने वाले एजेंसी विभाग को भी इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद संबंधित विभाग मामले को संज्ञान में लेते हुए इस अधूरे पड़े भवन की सुध लेती भी है या नहीं |