कुसमी/ (फिरदौस आलम)कुसमी-संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय का ग्राम करोंधा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ संपन्न, समापन कार्यक्रम में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज पहुचे |
चिंतामणि महाराज ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वयंसेवक की भावना का संचार करके उनके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, कांग्रेस जिला सचिव अरुण गुप्ता,असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी, पार्षद मो. वाहिद, श्रवण गुप्ता, मुदस्सिर इराक़ी, करोंधा सरपंच सुशिला बाई, सुरबेना सरपंच दशरथ राम, श्रीकोट विद्यालय के प्राचार्य पशुराम शास्त्री, महाविधालय के प्राचार्य पं. भानुप्रपात मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बजरंग चतुर्वेदी, सहित स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय ग्राम करोंधा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ संपन्न
