प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के मेयर कप पर भिलाई निगम का कब्जा

Share this

तापस सन्याल / भिलाई : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के मेयर कप पर भिलाई निगम का कब्जा, महापौर नीरज पाल की टीम ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मैच अपने नाम किया, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव ने खेली शानदार पारी, 35 बॉल में बनाए 100 रन, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पार्षद उमेश साहू को मिला

भिलाई नगर/ मेयर कप के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से निगम के पार्षद व जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया गया, जिसमें प्रदेश के नगर निगमो के पार्षद खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फाइनल मुकाबला भिलाई महापौर नीरज पाल की मेयर 11 और बिलासपुर मेयर 11 के बीच हुआ। भिलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले, दूसरे, तीसरे, बैट्समैन ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाए परंतु चौथे बैट्समैन के रूप में उतरे खुर्सीपार के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 100 रन बनाकर शतक पूरा किया, 35 बॉल में उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाए और एक बड़ा स्कोर उन्होंने बिलासपुर के खिलाफ खड़ा किया, यही नहीं भूपेंद्र ने बॉलिंग
में भी बेहतर प्रदर्शन किया और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी उन्होंने लिए। इसके अलावा उमेश साहू ने 11 बॉल में 20 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 1 चौका उन्होंने लगाया। बिलासपुर मेयर इलेवन की टीम निर्धारित लक्ष्य 155 का पीछा करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना पाई और बिलासपुर की टीम को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भूपेंद्र यादव को तथा मैन ऑफ द सीरीज उमेश साहू को मिला। टीम का हौसला बड़ाने के लिए सभापति गिरवर बंटी साहू, मुकेश चंद्राकर, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, धर्मेंद्र यादव भी रायपुर के सुभाष स्टेडियम पहुंचे थे। महापौर नीरज पाल की मेयर इलेवन की टीम में क्रिकेट टीम के कप्तान व जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, खिलाड़ी जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, केशव चौबे व मन्नान गफ्फार खान, पार्षद नीतीश यादव, उमेश कुमार साहू, इंजीनियर सलमान, सुमन सिन्हा, योगेश साहू व राजेंद्र बंजारे शामिल थे, जिन्होंने पूरे मैच में शानदार खेल खेलते हुए अपनी टीम को मेयर कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *