देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Panchang 20 December: पंचांग में जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

Share this

Daily Aaj Tuesday Ka Panchang 20 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि मंगलवार है. आज द्वादशी तिथि पूरे दिन रहेगी तथा रात्रि शेष 12:45 तक रहेगी, तदुपरांत त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज स्वाति नक्षत्र प्रात 9:55 तक है तदुपरांत विशाखा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सुकर्म योग सूर्योदय के समय रहेगा. आज चंद्रमा तुला राशि में विद्यमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का समय दोपहर 12:04 से 12:45 तक रहेगा तथा विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2:09 से 2:51 तक है. आज गोधूलि बेला सायं 5:35 से 6:02 तक रहेगी तथा राहुकाल दोपहर में 3:01 से 4:19 तक रहेगा. आज त्रिपुष्कर योग है.

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079
पौष मास
कृष्ण पक्ष
द्वादशी तिथि
वार- मंगलवार
द्वादशी तिथि पूरे दिन रहेगी
रात्रि शेष 12:45 तक रहेगी
तदुपरांत त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी
आज स्वाति नक्षत्र प्रात 9:55 तक है
तदुपरांत विशाखा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा
सुकर्म योग सूर्योदय के समय रहेगा
चंद्रमा तुला राशि में विद्यमान रहेंगे
अभिजीत मुहूर्त का समय दोपहर 12:04 से 12:45 तक रहेगा
विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2:09 से 2:51 तक है
गोधूलि बेला सायं 5:35 से 6:02 तक रहेगी
राहुकाल दोपहर में 3:01 से 4:19 तक रहेगा
आज त्रिपुष्कर योग है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *