देश दुनिया वॉच

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, चलती ट्रेन से फेंका, दूसरी ट्रेन से कटकर मौत

Share this

उत्तर प्रदेश। दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जनरल कोच में मोबाइल चोरी के शक में पहले युवक को पीटा गया फिर तिलहर के पास ट्रेन से फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो मामले के आरोपी गाजियाबाद निवासी आरोपी नरेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्‍या 14205 अयोध्‍या-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस की जनरल बोगी में एक महिला का फोन चोरी हो गया था। जब डिब्‍बे में यात्रियों की तलाशी ली गई तो एक शख्‍स के पास फोन बरामद हो गया। गुस्‍साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *