ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मंझर टोला में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्राम वासियों को आवागमन में हो रहा है असुविधा
बीमार मरीजों को लाने ले जाने के लिए सड़क निर्माण नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग के वाहनों का भी नहीं हो पा रहा है आवाजाही
कुसमी/(फिरदौस आलम)कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मँझर टोला में सड़क निर्माण नहीं होने से जहां ग्रामीणों का आवाजाही में परेशानी हो रही है, वही ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को समय पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव तथा जनप्रतिनिधियों को भी नहीं है |
आपको बता दें कि लंबे समय से जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत गजाधरपुर मंझर टोला में सड़क निर्माण नहीं हुआ है, जिससे मंझर टोला के ग्रामीणों को गंभीर बीमारी के समय स्वास्थ्य केंद्र में शासन से उपलब्ध कराए गए वाहनों का भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है, स्वास्थ्य केंद्र के 108 वाहन तथा अन्य वाहन मांझर टोला ग्राम में सड़क नहीं होने की वजह से पहुंच नहीं पाता है, मांझर टोला वासियों को अपने सुविधा के अनुसार मरीजों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है |इन तमाम परेशानियों को देखते हुए ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मांझर टोला निवासी अपना जीवन यापन कर रहे हैं |
वही ग्राम पंचायत गजाधरपुर के मांजर टोला में घनी आबादी के बीच एक हैंडपंप है जिससे ग्राम वासियों को पानी की भी असुविधा हो रही है |
विडंबना तो यह है कि ग्राम पंचायत गजाधर पुर में मूल भूत सुविधाएं आज तक बहाल नही हो सकी है,जबकि राज्य शासन ग्राम पंचायत में मूल भूत की राशि अलग से मूल भूत सुविधा बहाल करने प्रति वर्ष जारी करती है, क्या वह मूलभूत की राशि कागजों में ही सिमट कर रह जा रहा है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देते भी है या नहीं |
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत सचिव कुलवंती बाई ने कहा कि फसल कटाई होने के बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा, बरसात के दिनों में खेत का पानी सड़क में आ जाता है जिसके वजह से बरसात में सड़क निर्माण नहीं हो पाया है अब फसल कटाई हो जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा | वही हैंडपंप के संबंध में सचिव ग्राम पंचायत के द्वारा बताया गया कि हैंडपंप की खुदाई जल्द ही करवा लिया जाएगा |