रायपुर। सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल की मुख्य शाखा छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के परिसर में दिनांक 17 दिसंबर को “जीवन के रंग”मूल कथ्य से परिपूर्ण वार्षिक समारोह”एन्वल फीस्टा 2022” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुनील सोनी जी-मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रायपुर छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में- सत्य बालाजी अग्रवाल-संस्थापिका लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर छत्तीसगढ़, ज्योति अग्रवाल-संचालिका सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल, अतुल गुप्ताजी-प्रिंसिपल कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी रायपुर छत्तीसगढ़, श्की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल के प्राचार्य- राकेश चतुर्वेदी,
समस्त शिक्षक वृंदों , अभिभावक गणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में अतिथि गणों का स्वागत करते हुए दीप-प्रज्वलन व सरस्वती वंदना का कार्यक्रम संपन्न किया गया। तत्पश्चात गणेश -वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में प्राचार्य जी द्वारा विद्यालय की प्रगति-रिपोर्ट प्रस्तुत गई तत्पश्चात नर्सरी के नन्हे-मुन्नों द्वारा रेन्बो थीम पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सीपीएस की उपशाखा-शंकर नगर,गुढ़ियारी तथा वीर गांव शाखा के नौनिहालों की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में प्रतिभाशाली विजेता प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। कोविड-19 महामारी पर विजय परचम लहराता हुआ नृत्य एवं नन्हे-मुन्नों द्वारा वात्सल्य रस से परिपूर्ण मां की ममता पर आधारित नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आधुनिक समय के छात्रों की बदली हुई मानसिकता का संदेश देता हुआ हिंदी ड्रामा प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ की परिपाटी से परिचित कराता हुआ “ऱंगारंग छत्तीसगढ़ी सामूहिक नृत्य”दर्शकों के अंतर्मन में उतर गया। ममता की मूर्ति नारी के आत्मसम्मान पर किया गया प्रहार किस प्रकार इसे चंडी बनने को विवश कर देता है इस छवि का दर्शन कराते हुए सामूहिक नृत्य नारी शक्ति की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय सुनील सोनी जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वयं को विद्यार्थी के रूप में प्रस्तुत करते हुए छात्रों को नैतिक संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि सत्य बाला अग्रवाल जी ने छात्रों को सतत आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। अतुल सोनी जी ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं के पद-चिन्हों का अनुसरण करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के समापन की श्रृंखला में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया इसके साथ ही यह समारोह सानंद संपन्न हुआ जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।
सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल की मुख्य शाखा छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के परिसर में वार्षिक समारोह”एन्वल फीस्टा 2022″ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
