रायपुर। छत्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 04 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर पूरा प्रदेश गौरव दिवस मना रहा है! हमारे सम्वेदनशील और श्रमिक हितों को प्राथमिकता में रखने वाले श्रमिक हितैषी मुखिया भूपेश बघेल की सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक हितैषी योजनाओं से पूरे प्रदेश के श्रमिकों को लाभ मिल रहा है और उनके जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार भी हो रहा है! भूपेष सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर आज गौरव दिवस के अवसर पर रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान चावड़ी के शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न वितरण केन्द्र में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल थे। इस अवसर पर कर्मकार मंडल के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप संचालित विभिन्न श्रमिक हितैषी योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट योजना का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 हितग्राही को रू. 50,000/-, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 06 हितग्राहियों को रू. 6 लाख एवं मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के 100 हितग्राहियों को रू. 20 लाख से लाभान्वित किया गया। कुल रू. 26.50 लाख का चेक हितग्राहियों को प्रदान किया गया। उत्कृष्ठ खेल योजना के अंतर्गत योजना का लाभ पाने वाली कांति फूटान ने मुख्यमंत्री एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष महोदय जी का हार्दिक आभार प्रकट की.
इस अवसर पर अग्रवाल द्वारा सभी श्रमिक साथियों एवं हितग्राहियों को भूपेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “श्रम का सम्मान ही, कांग्रेस की पहचान है” और जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहेगी, हम श्रमिकों के हित में नित नवीन योजनाएं बनाते रहेंगे और उनके जीवन में सुधार करते रहेंगे। भूपेश है तो भरोसा है।
उक्त कार्यक्रम में सचिन शर्मा , चेतन , आवेश खान , के सूरज भूपत महोबिया, श्रम विभाग के अधिकारी अनिल कूजूर , अमित वरू , कर्मकार मंडल के अधिकारी सोनी, तिलक साहू, आशीष मिश्रा, रिचा सोनी, अन्न वितरण केन्द्र के कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में उपस्थित हितग्राही एवं मजदूर साथी उपस्थित रहे।