मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज गौरव दिवस कार्यक्रम में थे उपस्थित |
कुसमी(फिरदौस आलम)-कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र के रेंज आफिस प्रांगण में भूपेश बघेल सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया गौरव दिवस
आपको बता दे कि बलरामपुर जिला के कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के द्वारा वन परीक्षेत्रा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में भूपेश बघेल सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी के द्वारा किया गया |
गौरव दिवस में आम जनता को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि हमारी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह गौरव दिवस मनाया जा रहा है, हमारी सरकार ने नरवा, घुरवा, बाड़ी, योजना के तहत जो योजनाएं चलाई है, उससे आम जनता एवं किसान लाभान्वित हो रहा है, सरकार की अनेक योजनाएं जनता के हित में की संचालित की जा रही है | हमारी सरकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ी नहीं देश में भी एक अलग पहचान बनाई हुई है, कार्यक्रम के शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ फारेस्ट रवि शंकर श्रीवास्तव राजपुर,रेंजर काली राम, जनपद उपाध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा,हुमन्त सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं आम जनता उपस्थित थे |