प्रांतीय वॉच

भिलाई चरोदा के सोमनी में मनाया गया गौरव दिवस

Share this

तापस सन्याल / भिलाई। महापौर निर्मल कोसरे मुख्य अतिथि के हाथों से विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की सामग्री, राशि का वितरण किया गया। महापौर परिषद के सभी सदस्य एवं वार्ड पार्षदों की रही उपस्थिति मिनीमाता महतारी जतन योजना, मोटोराइज्ड, ट्रायसायकल असंगठित कर्मकार मृत्यु उपरांत सहायता राशि, अति गरीबी रेखा राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की किस्त राशि एवं पट्टे का वितरण हुआ

छत्तीसगढ़ शासन बेमिसाल-चार साल के उपलक्ष्य में निगम भिलाई चरोदा द्वारा वार्ड क्रमांक-सोमनी-38 में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17.12.2022 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। निगम महापौर निर्मल कोसरे ने अपने उदबोधन में वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रवासियों को शासन द्वारा चलाये जा रही कन्याणकारी योजनाओ के विषय में बताते हुये कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वर्णिम 04 वर्ष पूर्ण कर चुकी हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के लिए अनेक कार्य किये हैं। किसान, नौजवान और सियान सभी के लिए इस सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। किसानों की कर्जमाफी. 2500 रू की दर से धान की खरीदी, गोबर और गोमुत्र खरीदने जैसे निर्णय ने प्रदेश के सभी वर्गों को प्रसन्नता से अभिभूत करने का कार्य किया है। आज प्रदेश का किसान सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वाभीमानपूर्वक जीवन निर्वाह कर रहा है ह

हमारी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में लिये गये अहम फसलो के कारण आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर घटकर 0.6 प्रतिशत रह गई है। जो इस बात का संकेत करती है कि हमारी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रदेश में खुशहाली का माहोल है।

इस कार्यक्रम में वार्ड क्र. 40 गनियारी निवासी कु मुक्ता ठाकुर एवं वार्ड के 05 उमदा निवासी विजय खुटेल को मोटोराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। मिनीमाता महतारी जतन योजनांतर्गत उरला निवासी साधना पटेल एवं संध्या साहू को 20-20 हजार रूपए की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल योजना के तहत मृत श्रमिक के परिवार लक्ष्मीकांत सरोज निवासी जी केबिन को एक लाख रूपए का चेक वितरण किया गया। वही राजीव गांधी आवासीय पट्टा वितरण 90 हितग्राहीयों को किया गया। वार्ड क्र.04 जरवाय के निवासी सुरेंद्र टिकरिहा का सम्मान भी इसी क्रम में शमिल रहा। इनके द्वारा भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ शासन की अपील पर पैरा दान किया गया था। महापौर  कोसरे ने बटन दबाकर मोर जमीन मोर मकान योजना के 400 हितग्राहियों को 2 करोड़ 45 लाख रु की राशि का भुगतान करने की घोषणा की। गौरव दिवस

के अवसर पर महापौर परिषद् के सदस्य  मोहन साहू,  दिप्ति वर्मा, देवकुमारी भलावी,  एस. वेंकट रमना,  एम जॉनी,  ईश्वर साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के द्वारा अपने सम्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत (अरपा पैरी के धार) विषय पर प्रकाश डालते हुये सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों के द्वारा महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम परिवार को धन्यवाद देते हुये अपनी प्रसन्नता जाहिर किया गया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर के द्वारा कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुये सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया गया। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकासचंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *