बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है । अभी कुछ दिन पहले दिनदहाड़े गोलीकांड का मामला शांत नहीं हुआ था की गुरुवार को एक युवक ने प्रिंसिपल की हत्या कर दी। बता दे की युवक की युवक को शक था की उसकी गर्लफ्रेंड और उसके स्कूल के प्रिंसिपल के बिच अवैध संबंध है। इसलिए युवक ने प्रिंसिपल को मौत के घाट उतर दिया। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उपेंद्र कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

जानकरी के अनुसार लिंक रोड निराला नगर के यश बैंक वाली गली में रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव (62) पचपेड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की रात प्रदीप श्रीवास्तव अपने घर में पोर्च के पास थे। तभी किसी अनजान युवक ने उनके सिर में हमला कर दिया। बता दे की युवक को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से प्रिंसिपल का अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उसने हत्या की प्लानिंग की और घर में घुसकर प्रिंसिपल के सिर पर पहले हथौड़े से चार बार वार किया। इसके बाद भी युवक को लगा कि उसकी मौत नहीं हुई, तब उसने सिर में गमला पटक दिया और जाते-जाते गले में ब्लैड मार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।