आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव निवासी तुलसीदास की मृत्यु मारपीट के कारण हुई थी, जिसकी रिपोर्ट सूरज देव पिता देवनारायण निवासी बड़कागांव थाना चलगली के द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि करीब 10 बजे ग्राम बड़कागांव के अनिल गुरुजी,अपने मोबाइल फोन से मेरे मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि तुम्हारे बड़े भाई की मृत्यु मारपीट के वजह से हुई है |
मारपीट कर घर में सुला दिया है जिसकी मृतु हो चुकी है, जानकारी मिलते ही मृतक का भाई मृतक तुलसी दास को देखने गांव के 3 लोगों के साथ पहुंचे, मृतक तुलसीदास की मृत्यु अनिल के द्वारा डंडे से मारपीट करने से हुआ था | रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया, थाना प्रभारी चलगली के द्वारा उच्च अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए वाड्रफ नगर एसडीओपी अभिषेक झा के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध के आठ घंटे के भीतर आरोपी अनिल कुमार पिता स्वर्गीय जयकरण निवासी बड़कागांव थाना चलगली को गिरफ्तार किया गया | प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील तिवारी के साथ नेतराम पैकरा, फूलचंद पलंगे,विजय गुप्ता,जय नाथ राम, मनोज मरकाम, राजेंद्र लकड़ा का सहयोग रहा |