कुसमी/ कुसमी ब्लाक मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल 14 दिसंबर से जारी है जिससे आंगनबाड़ी में शासन की संचालित योजनाएं ठप पड़ी हुई है |
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अखिल भारतीय आंगनबाड़ी- कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जिला बलरामपुर को लिखित ज्ञापन देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी कर दिया है |
अपने ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा राज्य में कई वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्रों के समेकित महिला एवं विकास योजनाओं का संचालन हो रहा है, जिसमें एक लाख से ज्यादा की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी कार्यरत हैं, तथा इस योजना को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं |
आंगनबाड़ी कर्मी की समस्या को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा जिला औऱ राज्य के समक्ष समय-समय पर अपनी मांगों का ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखा जाता रहा है,परंतु संगठन के मांग पत्र पर आज दिनांक तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है, इसलिए संघ द्वारा पुनः अपनी मांग को रखते हुए 15 दिवस के अवधि में समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में जिले के समस्त परियोजना के अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन अनिश्चितकालीन अवधि तक बंद रहेगा, और सभी आंगनबाड़ी कर्मी मुख्यालय में तब तक धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक सभी मांग पूरी ना हो
कुसमी ब्लॉक मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी
