प्रांतीय वॉच

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में, नौ निहाल बच्चे जान जोखिम में डालकर ले रहे प्राथमिक शिक्षा

Share this

जर्जर आंगनबाड़ी भवन से होने वाले किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है, नगर पंचायत कुसमी के अधिकारी

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी/ कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 बाजार पारा आंगन बाडी केंद्र का भवन काफी जर्जर हालत में है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत नगर पंचायत के ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही नगर पंचायत अधिकारी- कर्मचारी को है |
आपको बता दें कि नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 बाजार पारा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का छज्जा एवं छत जर्जर हालत में है, जिसके नीचे बैठा कर नौ निहाल बच्चो को प्राथमिक शिक्षा दिया जा रहा है, इन नौनिहाल बच्चों के जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बैठा कर दिए जा रहे प्राथमिक शिक्षा की ओर नगर पंचायत के किसी भी जिम्मेवार अधिकारी- कर्मचारी का नहीं है |
बाजार पारा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का छत कभी भी गिर सकता है,जिससे छत के नीचे बैठकर प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे नौ निहाल बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है, इस गंभीर समस्या की ओर किसी भी नगर के जिम्मेवार अधिकारी का ध्यान नहीं है |
विडंबना तो यह है कि सम्बंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर तथा परियोजना अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान उस आंगनबाड़ी जर्जर भवन पर उनकी नजर पड़ी होगी , उन्हें भी इसकी जानकारी होगी, बावजूद उसके ना तो आंगनवाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर और ना ही ब्लॉक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास इस जर्जर भवन के संबंध में कोई पहल कीए है |
हमारे प्रतिनिधि फिरदौस आलम ने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद आनंद जयसवाल से बाजार पारा स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में जानकारी ली तो, उन्होंने बताया कि हमने नगर पंचायत अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दिया है, भवन की स्थिति को बताया है, बावजूद इसके नगर पंचायत अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है, उन्होंने कहा कि बजट नही है |
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाशन के बाद नगर पंचायत में बैठे अधिकारी कर्मचारी इस जर्जर आंगनबाड़ी भवन के संबंध में कोई ठोस कदम उठाते भी है या नहीं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *