देश दुनिया वॉच

Raj Kundra Case : राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मिली अग्रिम जमानत, पूनम-शर्लिन को भी राहत

Share this

Raj Kundra Case : पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और अश्लीलता फैलान के मामले में राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इस मामले में आरोपी एक्ट्रेस पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कामत के लिए भी राहत की खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि सभी आरोपियों को जांच में सहयोग करना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर जांच में शामिल होना चाहिए.

इसी साल फरवरी में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को उसके गिरफ़्तारी पर रोक लगते हुए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. इससे पहले राज कुंद्रा और पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर भी सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई थी.

पिछले महीने पुलिस ने पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में राज कुंद्रा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 1000 पन्नों से भी बड़ी चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट पुलिस ने दावा किया था कि राज कुंद्रा ने होटल में पोर्नोग्राफी कंटेंट शूट किया था और उसे पैसे कमाने के लिए अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था. इसमें कहा गया था कि राज कुंद्रा ने पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा के साथ फिल्म शूट किया था.

इस बारे में मीडिया से ही पता चला है : वकील

चार्जशीट दाखिल होने की खबरों पर राज कुंद्रा के वकील ने कहा था कि उन्हें इस बारे में मीडिया से ही पता चला है. उनका कहना था कि वो कानून के हिसाब से कोर्ट में पेश होंगे और चार्जशीट की कॉपी लेंगे. इस दौरान वकील ने ये भी कहा था कि एफआईआर और मीडिया रिपोर्ट्स में जिन आरोपों का ज़िक्र किया जा रहा है उससे मेरे क्लाइंट का कोई लेना देना नहीं है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *