देश दुनिया वॉच

रेल यात्री फिर हुए ट्रेन कैंसल का शिकार, बड़ी संख्या में में ट्रेनों को किया गया रद्द, चेक करें लिस्ट

Share this

नई दिल्‍ली. Train Cancelled : आज मंगलवार 13 दिसंबर को भी परिचालन संबंधी विभिन्‍न दिक्‍कतों के चलते रेलवे को बड़ी संख्‍या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा कई गाड़ियों का रास्‍ता बदला गया है और कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

Train Cancelled : भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार आज 246 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा 25 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा रेलवे ने आज 10 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. आज 11 ट्रेनों को रेलवे को रूट बदलकर चलाना पड़ रहा है. सोमवार को भी भारतीय रेलवे को 274 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा था.

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

Train Cancelled : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्‍ध कराता है. ट्रेनों की जानकारियां घर बैठे ही मिल जाने से यात्रियों को बहुत सुविधा होती है. भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र विजिट करना होगा. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन की जानकारी लेने का तरीका हम आपको बता रहे हैं…

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *