तापस सन्याल / भिलाई। नगर निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत यह हनुमान मंदिर से हाउसिंग बोर्ड एवं दादर जाने वाला रोड मैं लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा आया हुआ है रात्रि होते ही अंधेरे में डूब जाता है यह रोड यह रोड एकमात्र है जो अहिवारा नंदूरी होते हुए जोड़ता है मगर इसके बाद भी उदासीन है नगर निगम भिलाई चरोदा रात्रि होते ही मैदान में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है और उसके बाद अंधेरा स्ट्रीट लाइट में लाइट ना होने के कारण या लाइट है अभी तो चरमर आया हुआ चलता रहता है जिससे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलता है r1 बड़े वारदात की का इंतजार में नगर निगम भिलाई चरोदा लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है स्ट्रीट लाइट में बल्ब है मगर जल नहीं रहा यह रोड हनुमान मंदिर से होते हुए हाउसिंग बोर्ड दादर एवं आवारा तक पहुंचता है जिसमें भारी वाहन से लेकर चार पहिया व 2 पहिया वह पैदल जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है इसके बावजूद भी नगर निगम इस और ध्यान नहीं देती कारण समझ से परे या अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है या कर्मचारी इस इसे अंधेरे में ही डूबे रहने देना चाहते हैं हां इतना तय है कि एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए या हटाने के लिए लाइट व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है जिससे असामाजिक तत्वों का अड्डा यह ना हो सके और आवाजाही करने वाले राहगीरों को किसी तरह का कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इंतजार में है कि लाइट व्यवस्था सुरुज दुरुस्त कब तक हो जाएगा सप्ताह में 2 दिन बाजार लगता है बुधवार और रविवार को यह एक मुख्य सड़क है उसके बाद विधि लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा आया हुआ है
हनुमान मंदिर से हाउसिंग बोर्ड बा दादर जाने वाला रास्ते में लाइट व्यवस्था चरमरा या हुआ नगर निगम भिलाई चरोदा उदासीन
