रायपुर वॉच

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत स्थल जय स्तम्भ चौक में मनेगा द्वितीय शहादत दिवस -दुबे

Share this

रायपुर। कल दिनांक 10 दिसंबर 22 को राष्ट्रीय स्तर के अग्रिम पंक्ति के शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिँह जी की 165 वीं शहादत दिसव के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छसपा एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में ” शहादत स्थल जय स्तम्भ चौक ” राजधानी रायपुर में द्वितीय शहादत दिवस समारोह में श्रद्धांजलि -पुष्पांजलि का कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है।जिसमें महासमुन्द,रायपुर,बलौदाबाजार, कोरबा,रायगढ़,दुर्ग,बेमेतरा,कवर्धा,धमतरी,गरियाबंद,कांकेर,बालोद, सारंगढ़,जशपुर,अम्बिकापुर आदि जिलों से किसान नेता,किसान, महिला किसान,छात्र युवा,कवि, साहित्यिककार,कलाकार,बुद्धिजीवी सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे।इस वर्ष के शहादत समारोह में विशेष आर्कषण का कार्यक्रम रहेगा।जिसमें सर्वप्रथम 12.15 बजे से 12.25 बजे तक छत्तीसगढ़ महतारी की बंदना श्री गोविंद धनगर की पार्टी द्वारा 12.30 बजे से 12.40 बजे तक स्व.हरि ठाकुर द्वारा रचित गीत का आल्हा तर्ज पर गायन वरिष्ठ भजन गायक  सुरेश ठाकुर द्वारा, 12.45 बजे से 1.30 बजे तक वरिष्ठ कवि गीतकार  रामेश्वर वैष्णव, संजय शर्मा(कबीर),1.30 बजे से 2.00 बजे तक स्व. लक्ष्मण मस्तुरिया द्वारा रचित सोनाखान के आगी का,2.05 बजे से 2.20 बजे तक युवा हस्ताक्षर श्री आशीष ठाकुर द्वारा आलेख पठन करेंगे,गायन लोकप्रिय कवि श्री मिथलेश साहू करेंगे।2.30 बजे से 3.00 बजे तक शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर लोकप्रिय पंडवानी गायक श्री चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी गायन किया जायेगा।3.00 बजे से 3.30 बजे तक राज्य आंदोलनकारियों एवं अन्य अतिथियों द्वारा विचार रखे जाएंगे।5.00 बजे से 5.30 बजे तक शाहिद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर टेलीफिल्म डॉ. सरिता साहू द्वारा प्रदर्शित किया जायेगा।शाम 5.30 बजे से 6.00 बजे को 165 मोमबत्ती जलाकर आयोजक राज्य आंदोलनकारी छ्सपा एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष  अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,छन्नू साहू,श्रीधर चंद्राकर,डॉ.पंचराम सोनी,महेन्द्र कौशिक,नंदकिशोर यादव सहित अतिथि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी राज्य आंदोलनकारी छ्सपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष  अनिल दुबे ने दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *