Gujarat Results: गुजरात में बीजेपी को बहुमत, AAP 6 से आगे
गुजरात के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीट चाहिए जबकि यहां बीजेपी 139 सीटों से आगे चल रही है. रुझानों में कांग्रेस की सीटे घटकर 32 रह गई. आम आदमी पार्टी अब 6 सीटों से आगे है.
Himachal Results 2022: हिमाचल के रुझानों में अब कांग्रेस को मिला बहुमत
Himacha Results: हिमाचल में AAP को अबतक 1 फीसदी से भी कम वोट शेयर
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. अब तक का वोट शेयर 1 फीसदी से कम है. वहीं बीजेपी का वोट शेयर करीब 50 फीसदी और कांग्रेस का 40 फीसदी है.
Gujarat Results: आम आदमी पार्टी का अबतक 19 फीसदी वोट शेयर
गुजरात में आम आदमी पार्टी अबतक मात्र 4 सीटों पर आगे है लेकिन वोट 19 फीसदी से ज्यादा है. वहीं बीजेपी का अबतक वोट शेयर 52 फीसदी और कांग्रेस का 30 फीसदी है.
हिमाचल में किसे मिलेगा बहुमत
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर 33-33 पर आगे चल रही है. शुरुआत में जब नतीजे खुलने शुरू हुए तो कांग्रेस आगे थी. हिमाचल प्रदेश में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. Gujarat Results 2022: सीएम भूपेंद्र पटेल रुझानों में आगे, बीजेपी कर रही लीड
गुजरात के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. सीएम भूपेंद्र पटेल रुझान में घाटलोडिया सीट से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी गुजरात में 125 सीटों पर आगे चल रही है. सूरत में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है.
Results 2022: गुजरात-हिमाचल में सभी सीटों पर आए रुझान
गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं. गुजरात की कुल 182 सीटों पर बीजेपी 128, कांग्रेस 49 और आप 3 सीट पर आगे है. वहीं हिमाचल में आम आदमी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों 33-33 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य को दो सीट मिली है.
हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत
विधानसभा के रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिला है तो उधर हिमाचल के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. हिमाचल की कुल 68 सीटों में कांग्रेस 33 सीटों से आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.