देश दुनिया वॉच

गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022 Live : गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Share this

गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022 Live :गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है और वह ऐतिहासिक जीत ओर बढ़ती नजर आ रही है। बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। सूबे के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2 चरणों में 01 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था। राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। गुजरात में परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है, हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी भी अपना पूरा जोर लगा रही है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।

गुजरात में 12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। दोपहर दो बजे भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

गुजरात में बीजेपी की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को-सीआर पाटिल

गुजरात प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है। उन्होंने कहा- बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है। इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार। जनता के आशीर्वाद से यह बड़ी जीत मिली है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *