रायपुर वॉच

Bhanupratappur By-Poll Election Result 2022: भानुप्रतापपुर में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मांडवी के निधन के बाद खाली हुई भानुप्रतापपुर सीट के लिए 5 दिसंबर को उपचुनाव हो चुके हैं। 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं। उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच की सीधी लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है। यहां एक तरफ पूरे चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बयानबाजी देखने मिली है, वहीं इस बार चुनाव इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें 1100 से अधिक मतदानकर्मी अतिसंवेदनशील क्षेत्र के साथ 256 मतदान केंद्रों से मतदान कराकर वापस लौट चुके हैं।

सुबह 8 बजे से आने लगेंगे रुझान

8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से उप चुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। बता दें भानुप्रतापपुर में थ्री लेयर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना स्थल के साथ स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं मतगणना लगभग 19 राउंड चलेगी। काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में होगा। वहीं सभी उम्मीदवारों के एजेंट भी मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे।

भानुप्रतापपुर में इनके बीच मुकाबल

अगर उम्मीदवारों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है। इनकी किस्मत का आज फैसला होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *