प्रांतीय वॉच

CG Crime : खून से लथपथ मिला युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share this

बीजापुर :  जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल युवक की हत्या किसने की इस बात की जानकारी अभी सामने नही आई है। यह मामला जांगल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे में स्थित बेलचर गांव के निकट देर रात बीच सड़क पर शव पड़ा हुआ था। बीजापुर से जगदलपुर के तरफ आ रहे लोगों ने शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जवानों की टीम पहुंची जिन्होंने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि फिलहाल घटना स्थल से किसी भी तरह का कोई नक्सल पर्चा बरामद नहीं हुआ। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर एक्सिडेंटल केस भी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *