देश दुनिया वॉच

गुजरात में फिर से जीत रही भाजपा, हिमाचल में ‘हाथ

Share this

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. तो वहीं दिल्ली की MCD में 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. गुजरात में 183 सदस्यीय सीटों पर मतदान हुआ है तो हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके अलावा दिल्ली के MCD चुनावों में 250 वार्ड में वोटिंग हुई है. आइए आपको बताते हैं सबसे सटीक एग्जिट पोल… गुजरात में फिर से जीत रही भाजपा इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक गुजरात में फिर से भाजपा के जीतने का अनुमान है. भाजपा को राज्य में 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं.पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में आज ही वोटिंग हुई है. राज्य में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान 60.20 फीसदी रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे और आखिरी चरण में आज यानी 5 दिसंबर को वोटिंग हुई. इनमें 5 बजे तक 58.70% वोटिंग हुई. 182 सदस्यीय विधानसभा में दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में 2.5 दशक से ज्यादा समय से भाजपा ही सत्ता में है.हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की लहर! हिमाचल प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी का हिमाचल में खाता तक खुलता नहीं दिख रहा. वहीं अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं. आमतौर पर गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ ही होते हैं. लेकिन इस बार पहाड़ी राज्य में वोटिंग पहले हुई और गुजरात में बाद में हुई. लेकिन दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 8 दिसंबर को ही आएंगे. हिमाचल में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहाड़ी राज्य का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती.दिल्ली MCD में BJP आउट दो राज्यों के विधानसभा चुनावों के अलावा दिल्ली के MCD चुनाव पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है.बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन (4 दिसंबर) नगर निगम (MCD) का चुनाव हुआ. राजधानी में 50.47% मतदान हुआ. वहीं इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनावों में 53.55% वोटिंग हुई थी. इन MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी और तभी नतीजे घोषित होंगे.

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *