प्रांतीय वॉच

Bhanupratappur bypoll update : 7 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद

Share this

Bhanupratappur bypoll update : भानुप्रतापपुर। उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुआ है, इसके साथ ही आज का मतदान भी खत्म हो गया है। 256 मतदान केन्द्र थे , जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील और 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील थे।

विधानसभा उपचुनाव भानुप्रतापपुर क्षेत्र क्रमांक – 80

कुल मतदाता
पुरुष :- 95266
महिला :- 100555
अन्य :- 1
कुल :- 195822

03:00 बजे तक मतदान

पुरुष :- 59885
महिला :- 67125
कुल :- 127010
प्रतिशत :- 64.76

इस चुनाव में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता तथा 01 लाख 555 महिला मतदाता और 01 तृतीय लिंग मतदाता थे,आज सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक वोटिंग हुई, दोपहर तीन बजे तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग के साथ उपचुनाव भानुप्रतापपुर उपचुनाव सम्पन्न हुआ.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *