Entertainment

Pushpa 2 : दर्शकों का इंतज़ार हुआ खत्म, इस दिन होगी रिलीज हो रही Allu Arjun और Rashmika की ‘पुष्पा 2’

Share this

Pushpa 2 : दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए धूम मचाया था। इस फिल्म के सॉन्ग से लेकर डायलॉग तक के लोग फैंन हुए थे। फिल्म के गाने पर लोग बहुत से रील्स भी बनाते थे। वहीं इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। इसका दूसरा पार्ट (Pushpa The Rule) इंडिया के साथ-साथ रूस में भी रिलीज़ होगा।अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज की रशिया रिलीज ने फिल्म एक और नया उदाहरण पेश किया है। जब टीम फिल्म के प्रचार के लिए यात्रा कर रही थी, तो आइकन स्टार अल्लू अर्जुन को हाल ही में रूसी प्रशंसकों को उनकी भाषा में संबोधित करते हुए देखा गया, जिसने निश्चित रूप से उन सभी को प्रभावित किया हैं। जहां पुष्पराज के स्वैग ने रिलीज होने के बाद से ही भारत में हंगामा मचा रखा था, वहीं अब रूस में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला है। फिल्म की पूरी टीम कई जगहों पर इसका प्रचार करते दिखाई दी। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को अपने पुष्पराज स्वैग में रूसी प्रशंसकों को रूसी रस्की याज़िक में संबोधित करते देखा गया, जो उनकी भाषा है और जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया और हूटिंग की।

पुष्पा: द राइज (पुष्पा पार्ट वन)1 दिसंबर को मास्को में और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में रिलीज हुई थी। फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में होने वाले पांचवें भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में होगा। यह फिल्म 8 दिसंबर को रशिया में रिलीज होगी। जहां पुष्पा: द राइज का क्रेज पूरे देश में छा गया है, वहीं फैन्स फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 की प्री पोडक्शन का काम भी जोरों पर है। बहुत जल्द ही लोगों को सिल्वर स्क्रीन पर ‘पुष्पा 2’ का जलवा दिखाने को मिलेगा। ‘पुष्पा 2’ के लिए फैंस के साथ-साथ अल्लू अर्जुन भी काफी एक्साइटेड हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *