इंदौर। श्रीराम मंदिर पंचकुइया आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज का देवलोकगमन शनिवार देर रात हो गया। देर रात को हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनकी अंतिम यात्रा पंचकुइया मंदिर से रविवार दोपहर निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर में पहुंची। मंदिर परिसर में ही महाराज का अंतिम संस्कार वेद मंत्रों के बीच किया गया।
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज का देवलोकगमन
