रायपुर वॉच

ग्राम पंचायत चरौदा के विकास कार्यो की जगह जगह हो रही है चर्चा…..

Share this

प्रेमलाल पाल / धरसींवा :– इन दिनों आदर्श ग्राम पंचायत चरौदा की विकास कार्यो की चर्चा जगह-जगह हो रही है. जिसे देख अनेको ग्राम पंचायत प्रेरणा ले रहे है. ग्राम पंचायत चरौदा मे आदर्श गौठान है वही क्षेत्री वासियो के लिए मानसरोवर घाट बनाया गया है.वही शिव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य संम्पन हुआ है. जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल 9 दिसम्बर को करेंगे.ग्राम पंचायत चरौदा रायपुर राजधानी से महज बीस किलोमीटर दूर स्थित है.यहां के सरपंच छगेंद्र वर्मा का कहना है की ग्राम के विकास मे पूरा समर्पण भाव से लगे हुए है,जो आगे भी जारी रहेगा.

00 तीन विशेषता

00 आदर्श गौठान 
गांवों के गौठान एक दिन लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बन जाएंगे किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन आज छत्तीसगढ़ में यही गौठान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनते जा रहे हैं। इन्ही मे से एक रायपुर जिला के धरसींवा ब्लॉक के आदर्श ग्राम पंचायत चरौदा का गौठान राज्य सरकार की महत्वाकंाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना से निर्मित यह गौठान ग्रामीणों और जरूरतमंद लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित हो रहा है। मल्टीएक्टिविटी सेटर के रूप में विकसित होकर यह लोगों की जिंदगी संवारने का कारगर माध्यम बन गया है। यहां पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण,गोबर से पेंट जैसे कई व्यवसाय ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हैं।

00 मानसरोवर एवम फुट ब्रीज़ 

चरौदा मे नवनिर्मित मानसरोवर उद्यान देखने लायक है.यह अपने आप मे एक सौंदर्य छठा बिखेर रही है.क्षेत्र का यह पहला ऐसा तालाब है जिसका सौंदर्यकरण अद्भुत है. धरसींवा के लोग पहले घूमने के लिए राजधानी के तेलीबाँधा तालाब एवम बूढातालाब जाते थे. लेकिन अब क्षेत्रवासियो का कहना है की हमारे ग्राम पंचायत चरौदा मे भी एक मानसरोवर है जो दर्शनीय है. यह तालाब

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *