रायपुर : प्रदेश के भानूप्रतापपुर उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजते ही उपचुनाव के लिए होने वाला प्रचार प्रसार थम जाएगा। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए भानूप्रतापपुर रवाना हो गए है। जहां सीएम बघेल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है बीजेपी
भानूप्रतापपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी कुछ कर ले चुनाव नहीं जीत सकेगी। आदिवासी, किसान और युवा कोई भी बीजेपी के साथ नहीं है। सीएम ने आगे कहा कि भाजपा बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है। इसलिए फेस सेविंग के लिए कुछ भी बयान दे रही है।
बीजेपी की सोच शुरू से महिला विरोधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, बीजेपी की सोच शुरू से महिला विरोधी रही है। इसलिए RSS में कभी महिलाओं की शाखा नहीं लगती, ना ही कोई महिला सरसंघचालक या सरकार्यवाह बनती है। आदिवासी आरक्षण बिल पर बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उम्मीद है राज्यपाल बहुत जल्द आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करेंगी। बिल बेहद अहम था, इसलिए मंत्री ने हाथोंहाथ राजयपाल को बिल सौंप दिया था।
मील के पत्थर समान है आरक्षण बिल
वहीं बीजेपी ने कहा कि, राज्य सरकार चुनावी फायदे के लिए आदिवासी आरक्षण बिल लेकर आई है। सीएम ने बीजेपी के बयान को मानसिक दिवालियापन करार कहा कि उपचुनाव से आरक्षण बिल का कोई लेना देना नहीं है। कल पारित हुआ आरक्षण बिल मील के पत्थर समान है। यह बिल प्रदेश को आगे बढ़ाना रोड मैप है।