रायपुर। आज गुरूकुल महिला महाविद्यालय कालीबाडी रोड रायपुर में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घघाटन समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ठाकुर राम सिंह आयुक्त छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग थे एवं विशेष अतिथि वाय ,सी’ राव ‘ गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड से उपस्थित थे । यह प्रशिक्षण जनशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उद्यमिता के लिए कौशल का विकास है । कार्यक्रम में अध्यक्ष शासी निकाय अजय तिवारी , शोभा खंडेलवाल सचिव संचालिका समिति, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ• संध्या गुप्ता एवं प्राध्यापक और छात्रायें उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या से विनम्रता आती है , विनम्रता से योग्यता आती है योग्यता से ही कौशल का विकास होता है| अतः यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे छात्राएं अपने कौशल का विकास कर उद्यमिता की ओर आगे बढ़ सकती है|
- ← Breaking : विधानसभा के विशेष सत्र में आज होगी आरक्षण विधेयक पर चर्चा, संशोधन प्रस्ताव लाने की तैयारी में BJP…
- VIDHANSABHA BREAKING : हंगामे के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही, अजय चंद्राकर ने अनुपूरक बजट लाये जाने पर उठाये सवाल →