रायपुर. कई बार आपने भी देखा होगा कि आपके मोबाइल पर 99999… से कॉल आती है. ये नंबर वीआईपी नंबर हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इन नंबरों को कैसे खरीदा जाए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे Airtel VIP नंबर खरीद सकते हैं. इस नंबर को आप घर बैठे भी मंगवा सकते हैं.
क्या आपको भी चाहिए 99999… जैसे VIP मोबाइल नंबर ? यहां करें अप्लाई, घर बैठे आएगा नंबर…
