Education main story देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

केबीसी के हॉट सीट पर पहुंची जनसंचार विभाग की छात्रा सोनाली दत्ता |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के जनसंचार विभाग में (एम.ए .एम.सी) की पूर्व छात्रा सोनाली दत्ता केबीसी 2022 के हॉट सीट पर पहुंची | फास्टेस्ट सिंगर फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज उत्तर देने के बाद जैसे ही बिग बी अमिताभ बच्चन ने सोनाली को पुकारा वह भावुक हो गई जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनका हाथ पकड़कर हॉट सीट तक ले गए | सोनाली ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है एवं एक एडवरटाइजिंग फर्म में कंटेंट राइटर के पद पर पदस्थ हैं सोनाली ने अपने जीते हुए धनराशि से वह अपनी पढ़ाई के लिए गए ऋण को चुकाना चाहती है और एक अपना घर बना कर अपने शादी को धूमधाम से मनाने की बात कही यह सारी बात सुनकर बिग बी अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए |

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बल्देव भाई शर्मा, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शाहिद अली सहित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने सोनाली को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *