प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक खेलों के विकास हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन राज्य शासन का ऐतिहासिक कदम है – ताम्रध्वज साहू

Share this

तापस सन्याल भिलाई। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 116 खिलाड़ी विजयी
अब खेलेंगे संभाग स्तर पर
4500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन समीपस्थ खेलगांव पुरई के खेल मैदान में आयोजित किया गया। विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने , समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे
छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति व्यंजन को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित की गई थी , गांव स्तर पर विजयई हुए खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर खेलने पहुंचे और ब्लॉक स्तर पर विजयई खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर पर , खेल गांव पुरई में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। 3 दिनों तक चले इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रस्सा कसी , कब्बडी, खो खो ,लंबी कूद, फुगड़ी जैसे 14 खेलों में जिले के लगभग 4500 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें से विजयीं खिलाड़ी अब संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में हिस्सा लेंगे। लगातार तीन दिन तक चले इस खेल के समापन अवसर पर क्षेत्र के विधायक को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं संभाग स्तरीय खेल के लिए विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं इनके प्रति लोगों में जागरुकता लाने हेतु राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है
इस अवसर मुख्यआतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक खेलों के विकास हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन राज्य शासन का ऐतिहासिक कदम है। इस आयोजन से इन पारंपरिक खेलों के प्रति आमजन में गहरी दिलचस्पी बढ़ी है तथा लोगों में इन खेलों को लेकर अच्छा खासा उत्साह पैदा हुआ है, वहीं इन पारंपरिक खेल विधाओं के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ीभावना के साथ खेलने हेतु मार्गदर्शन दिया। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंन्द्र यादव,केश कला शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन केशव बंटी हरमुख,महापौर नगर निगम रिसाली शशि सिन्हा, जनपद सभापति राकेश हिरवानी, सरपँच उमा रिगरी, सरपँच गण आशा देशमुख, तेजराम चंदेल, दिलीप साहू, गोवर्धन बारले, पोषण साहू ,वामन साहू सहित खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *