रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सभा को संबोधित करने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी रवाना होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उपचुनाव को लेकर कहा सघन प्रचार लगातार चल रहा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश के साथ भानुप्रतापपुर जा रहा हूं। भानुप्रतापपुर में कांग्रेस भारी पड़ने वाली है।
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होने का समय मिला था, वहां भी शामिल होकर आया हूं। मनोज मंडावी जी हमारे पुराने साथी रहे हैं, कई बार वहां का नेतृत्व किया बहुत माननीय नेता थे और आदिवासी नेता थे। उनकी पत्नी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया मुझे लगता है कि उनका पक्ष भारी होगा। इसलिए नहीं कि केवल सिन्फेथि इफेक्टिव, पढ़ी-लिखी महिलाएं हर क्षेत्र में काबिल है।
बृहस्पति सिंह के सीएम को लिखे पत्र को लेकर सिंहदेव ने कहा नर्सिंग ट्रेनिंग कई संस्थाओं में काफी निम्न स्तर की हो रही है। हम अस्पताल में जाकर वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं, नर्सों को सुई लगाने तक नहीं आता था, तो अंधाधुन केवल नर्सिंग कॉलेज खोलना, बच्चों की फीस लेना, भर्ती करना, नौकरी हम नहीं दे पा रहे हैं, जहां-जहां नर्सिंग कॉलेज में ऐसा है।