प्रांतीय वॉच

बलौदाबाजार-पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मारपीट कर हत्या करने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share this

बलौदाबाजार। रविवार की रात नयन दास स्मृति परिसर बलौदाबाजार में एक विवाह कार्यक्रम में जिला मुंगेली से बारात आया हुआ था। इस दौरान शादी कार्यक्रम में शामिल नाचने वाले लोगों के सांथ मनपसंद गाना लगाने की फरमाइश को लेकर डीजे बजाने वाले से वाद विवाद होने लगा। डीजे बजाने वाले द्वारा अपने साथियों जिसमें बलौदाबाजार शहर के अपराधिक किस्म के लड़के शामिल थे। उन्हें शादी कार्यक्रम स्थल में बुलाया गया। घराती-बाराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा।

शादी कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को ऐसा न करने के संबंध में समझाइस भी दी गई। किंतु सभी आरोपियो में मारपीट करने का एक अलग ही धुन सवार था। इसके बाद आरोपियों में शामिल करण बंजारे, पंकज बंजारे, पिंटू बंजारे आदि द्वारा अंदर घुसकर लाठी, डंडा, पत्थर एवं लोहे की रॉड से शादी स्थल में उपस्थित सभी लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी बीच मृतक गणेश पाटले एवं उसके नाती प्रियांशु पाटले के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया जाने लगा। जिसमें प्रियांशु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। किंतु मारपीट से मृतक गणेश पाटले को गंभीर चोट पहुंची। सांथ ही विवाह स्थल में उपस्थित कई लोगों को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार सचिंद्र चैबे, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक रोशन राजपूत, प्रधान आर राजेंद्र पाटिल, अरशद खान आदि के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल नयनदास स्मृति स्थल पहुंचा। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे। सर्वप्रथम पुलिस बल की एक टीम द्वारा तत्काल घायलों को उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार पहुंचाया गया। जहां गणेश पाटले पिता मुकुंददीप 60 वर्ष निवासी ग्राम भरवागुडा जिला मुंगेली की मृत्यु हो गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *