रायपुर वॉच

सीएम भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव प्रचार के लिए हुए रावाना

Share this

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव का रण अब गरमाने जा रहा है। अभी तक स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में चल रहे प्रचार अभियान में अब बड़े स्टार प्रचारकों की एंट्री आज होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ताबड़तोड़ जनसभाओं और रोड शो में शामिल हो रहे हैं।सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव ,मंत्री अमरजीत भगत भी साथ मे हुए रवाना। वहीं दूसरे मंत्री और विधायक भी एक सप्ताह के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच रहे हैं। भानुप्रतापपुर में पूरी तैयारी कर ली गई है कुछ ही देर में होंगा कार्यक्रम। आज सबसे पहले कोडेकुर्से, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान, विधानसभा का विशेष सत्र कल से होगा प्रारंभ, काफी समय बाद प्रचार के लिए जा रहा हूँ. आदिवासियों के आरक्षण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा, हम चाहेंगे आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास हो, विपक्ष से भी इसके समर्थन की अपील करेंगे। सीएम ने कहा भाजपा कर रही प्रधानमंत्री का अपमान, रेपिस्ट के साथ प्रधानमंत्री की लगा रही है फ़ोटो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *