रायपुर वॉच

25 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, 17 को DSP के पद पर मिली पदोन्नति, देखें सूची

Share this

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 25 पुलिसकर्मियों और कंपनी कमांडर का प्रमोशन कर बड़ा तोहफा दिया है। 17 निरीक्षकों  को DSP के पद पर पदोन्नति मिली है, तो वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी बनाया गया है।

राज्य सरकार ने निरीक्षक से DSP के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी। डीपीसी के बाद 25 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया है।

देखें सूची : 

CG Breaking: Promotion of 25 policemen, 17 promoted to the post of DSP, see list

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *