सूरजपुर / एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।यहाँ पिकनिक मनाने गए चार युवकों में एक युवक नदी में बह गया है , यह पूरी घटना ओडगी थाना क्षेत्र के लफरी पिकनिक( lafri picnic) स्पॉट की है
बता दे युवक के डूबने की खबर ( news)मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ लफरी पिकनिक स्पॉट पहुँच चुकी है और युवक की तलाश जारी, बताया जा रहा है युवक अंबिकापुर का रहने वाला है।