प्रांतीय वॉच

CG BREAKING : नक्सलियों ने कैंप पर की फायरिंग, एक जवान शहीद

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के बीच ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कोबरा 222वीं वाहिनी के एक जवान शहीद हो गए।

जानकारी के अनुसार, आज मगलवार को लगभग 4:30 बजे 5:00 बजे के मध्य जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के मध्य Operation duty में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई, जिससे माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये।

वहीं माओवादियों द्वारा की गई फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का 01 प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया एवं फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये। आसपास के क्षेत्र में रि-इंफोर्समेंट के लिए भेजे गये अतिरिक्त सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *