तापस सन्याल
दुर्ग/ 27 नवंबर/नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अफसरों द्वारा जानकारी में बताया गया कि कल दिनांक 28/11/2022 दिन सोमवार को शट डाउन लेकर शक्तिनगर पानी टंकी भरने वाली वाल्व का रिपेयरिंग कार्य किया जावेगा। जिसके कारण सुबह पानी की पेयजल आपूर्ति की जावेगी, शाम को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी, दूसरे दिन पेयजल आपूर्ति सूचारू से रूप की जावेगी। प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21, 22, 16, 15, 10, 11, 12, 13, 05, 09, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 29, 30, 31, 32, 33, 34,35,36 एवं 37 तक जल वितरण प्रभावित रहेगा। इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के दिनों में इससे पूर्व आवश्यक कार्य के लिए पानी को स्टोर करके रख ले और दूसरे दिन प्रभावित क्षेत्रों में जलप्रदाय सामान्य रूप से किया जाएगा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी